गेहूं की फसल से पाएं रिकॉर्ड पैदावार: बाली निकलने से पहले करें ये जरूरी काम ; किसान भाइयों और दोस्तों, सादर नमस्कार। गेहूं की फसल इस समय देश के अलग-अलग हिस्सों में 50 से 80 दिन की हो चुकी है। कुछ किसान भाई दूसरी सिंचाई कर रहे हैं, तो कुछ की फसल गबोट (बाली निकलने की प्रारंभिक अवस्था) में है। ‘देश की जान हमारे किसान’ चैनल के माध्यम से इंद्रपाल यादव जी ने इस महत्वपूर्ण समय पर गेहूं की बेहतर पैदावार और लंबी बालियों के लिए कुछ चमत्कारी सुझाव साझा किए हैं।
दोस्तों, यदि आप चाहते हैं कि आपके गेहूं की बालियां लंबी निकलें, उनमें दानों का भराव ऊपर तक हो और दाने चमकीले व वजनदार बनें, तो इस समय खाद प्रबंधन पर विशेष ध्यान दें। इंद्रपाल जी के अनुसार, जब फसल गबोट अवस्था में हो, तब ऊपर से NPK 0:52:34 का स्प्रे करना बेहद फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद 52% फास्फोरस जड़ों और तने को मजबूती देता है, जबकि 34% पोटाश दानों की गुणवत्ता सुधारने और फसल को पाले या अचानक बढ़ने वाली गर्मी (क्लाइमेटिक स्ट्रेस) से बचाने में मदद करता है।




















